PALI SIROHI ONLINE
गर्ग समाज गोड़वाड़ की बैठक आयोजित हुई
आज रविवार को बाली में गर्ग छात्रावास में बैठक गोड़वाड़ अध्यक्ष बाबूलाल लाटाडा के अध्यक्षता में आयोजित हुई
सचिव मूलचंद बोया ने बताया कि समाज के विकास पर चर्चा हुई व फालना निवासी मोडाराम ने अपनी सेवानिवृत्त पर गोडवाड विकास के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए दिए और समाज ने उनका माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया
और आगामी दिनों में छात्रावास में एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा गर्ग समाज के युवा कैलाश गर्ग धनी ने बताया कि अब समाज में शिक्षा और विकास पर जोर दिया जाय
इस अवसर पर ज्योतिष हीरा लाल महाराज चामुंडेरी गोविंद शिवगंज छोगाराम बोया सुखाराम बोया भवर लाल खुडाला मांगीलाल बाली सोहन लाल पेरवा पोकरजी पेरवा गणपत जी वकील लुणावा सहित कई लोग उपस्थित रहे

