PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
नाडोल मे रानी ब्लॉक पत्रकार संघ आई एफ डब्ल्यू जे की बैठक आयोजित
रानी नाडोल आशापुरा माताजी मंदिर रोड़ स्थित होटल मे बैठक आयोजित कि गई बैठक जिलाध्यक्ष संदिप राठौड के नेतृत्व मे आयोजित की गई, कई महत्व पूर्ण बिन्दुओ पर विचार विमश किया गया , स्वंय का मेडी क्लेम इंशोरशन, एक्सी डेन्टल करवाना , हैलमेट लगाना , सुरक्षा फस्ट , पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संदिप राठौड का संघ द्वारा माल्य अर्पण कर स्वागत किया गया
नये सदस्य बनाना , प्रिन्ट मिडिया तथा ईलोक्ट्रोनिक के रजीट्रेशन वालो को सदस्य बनाने का प्रस्ताव लिया गया
सभी सदस्य रहे उपस्थित बशुरु दिन, प्रेमकुमार बुनकर , बी एल भाटि , अरविन्द कुमार , विकास शर्मा , हितेष गुप्ता , अजय जैन , भरतजीनगर , नगराज वैष्णव, राजेन्द्र मीणा , प्रवीन कुमार सेन , मगराज चौहान , जगुलकिशोर बावल , हेमान्सु प्लोड

