PALI SIROHI ONLINE
यूसफ़ मेमन
सिरोही।
सरुपगंज पुलिस ने होटल में छापा मारकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई और हितेश कुमार शामिल हैं।
आरोपी मोटे मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से 18 एंड्रॉयड मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त किए हैं।
इसके अलावा 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड और 12 डायरी भी बरामद की गई हैं।
ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरी और 3 चेक बुक जब्त की गई हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
ठगी में इस्तेमाल की जा रही दो कारों को भी पुलिस ने जब्त किया है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी करीब 15 दिनों से सक्रिय थे, रोजाना 6–7 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन कर रहे थे, फिलहाल गहन पूछताछ जारी

