PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन के विरूध पाली पुलिस की निरन्तर र्कावाही
औ.क्षेत्र थाना पाली की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही।ऑपरेशन “गुप्त “लगातार अवैध खनन करने की मिल रही शिकायतों के आधार पर एक मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक ट्रेक्टर मय ट्रोली का अवैध बजरी भरी हुई को किया जब्त। पाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अवैध बजरी खनन के विरूध निरन्तर की जावेगी कार्यवाही। आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में अवैध खनन रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत जयसिंह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन एवं मदनसिंह वृताधिकारी वृत पाली शहर पाली के सुपरविजन में पुलिस थाना औक्षेत्र में एक बिना नम्बर महिन्द्रा बी 275 ट्रेक्टर मय ट्रोली में अवैध बजरी भरकर आईटीआई रोड पाली की तरफ आते हुए को रूकवाकर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम कोजू खान पुत्र रमजान खान उम्र 34 साल निवासी निम्बाडा थाना सदर जिला पाली होना बताया जिस पर वाहन चालक को अपने वाहन में अवैध बजरी परिवहन के संबंध में खनन विभाग द्वारा कोई अनुज्ञा पत्र व लाईसेंस, वाहन के दस्तावेज व वाहन चालक के लाईसेंस बाबत पुछताछ की तो वाहन चालक के पास अपना लाईसेंस व वाहन के कोई भी कागजात एवं खनन विभाग के संबंध में कोई अनुज्ञा पत्र व लाईसेंस नहीं होना पाया गया । जिस उक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण संख्या 18 दिनांक 11.01.2026 धारा 303 (2) बीएनएस व 4.21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही टीमः-
- सुमेरदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना औ.क्षेत्र जिला पाली।
- सम्पतराज सउनि पुलिस थाना औ. क्षेत्र जिला पाली।
- रमेश कानि 1293 पुलिस थाना औ.क्षेत्र जिला पाली।
- जीवराजसिंह कानि 1030 पुलिस थाना औक्षेत्र जिला पाली।
- दिनेश कुमार ड्राण्कानि 1128 पुलिस थाना औ.क्षेत्र जिला पाली।
नाम पता मुलजिमः-
- कोजू खान पुत्र रमजान खान उम्र 34 साल निवासी निम्बाडा थाना सदर जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पास्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले, रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 9251255006 नम्बर पर भजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी।

