PALI SIROHI ONLINE
पली-अवैध मादक पदार्थ “अफीम” तस्करी के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही “ऑपरेशन प्रहार” रेंज स्पेशल टीम मय पुलिस थाना शिवपुरा की संयुक्त बड़ी कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध 02.359 किलोग्राम बरामद कर दो मुलजिमान को किया गिरफतार। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक नंबर आरजे 05 जीसी 2786 को किया जब्त। पाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध आगे भी निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही।
आदर्श सिधु आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली, ने बताया कि राजेश मीना, उप महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार रेंज व जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवम् कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के समस्त अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया जिस पर जयसिंह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी सोजत के सुपरविजन में रेंज कार्यालय जोधपुर की स्पेशल टीम की सटीक सूचना के आधार पर रेंज स्पेशल टीम एवं ओमप्रकाश उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.01.2026 को जाडन में ट्रक नंबर आरजे 05 जीसी 2786 में गेहुं की आड में मेवाड से छुपाकर लाये अवैध अफीम का दुध 02.359 किलोग्राम बरामद कर 02 मुलजिमान को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ के बेचान करने एवं खरीदारों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम :-
- ओमप्रकाश उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा।
- गणेशाराम सउनि मय रेंज स्पेशल टीम जोधपुर।
- सुरजीतसिंह सउनि पुलिस थाना शिवपुरा।
- पुखाराम सउनि पुलिस थाना शिवपुरा।
- किशनलाल मुआ 415 पुलिस थाना शिवपुरा।
- रामाराम मुआ 20 पुलिस थाना शिवपुरा
- श्रीकिशन मुआ 787 पुलिस थाना शिवपुरा
- सुनिल डिडेल कानि 1593 पुलिस थाना शिवपुरा।
- पृथ्वीसिंह कानि 1536 पुलिस थाना शिवपुरा
घटना का विवरण :- आज दिनांक 10.01.2026 को मध्य रात्रि में रेंज स्पेशल टीम जोधपुर द्वारा सटीक सूचना दी गई कि ट्रक नंबर आरजे 05 जीसी 2786 जो मेवाड की और से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ला रहे है जो जोधपुर की तरफ जायेगे। जिस पर उक्त सूचना के आधार पर ट्रक मय चालक एवं खलासी को जाडन पर दस्तयाब कर ट्रक की तलाशी के दौरान गेहूं की आड में छुपाकर लाये। अवैध अफीम का दुध कुल 02.359 किलोग्राम को बरामद कर दो मुलजिमान को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरणः-
1 सुभाष पुत्र परसाराम उम्र 29 साल निवासी कालीराणा नगर भोजासर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी। 2. सुनिल कुमार पुत्र पदमाराम उम्र 25 साल निवासी नेणिया पुलिस थाना हंदा जिला बीकानेर।
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन ‘प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्सएप्प 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी

