PALI SIROHI ONLINE
बाली। 18 जनवरी 2026 रविवार को नाना मंडल (नाना, रामपुरा, रेलियां, खारड़ा, गोरधनपुरा, भारला) का नाथ जी की नगरी नाना में भव्य हिंदू सम्मेलन होने वाला है जिस स्थान पर यह बड़ा आयोजन होने वाला है उस स्थान पर कल भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा की स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है सर्व हिंदू समाज से आग्रह है कि कल 11:00 बजे निचला बस स्टैंड हनुमान चौक पधारे वहां से गाजे बाजे के साथ ध्वज हाथ में लिए हुए हम सभी नाथ जी महाराज पधारेंगे वहां पर ग्राम वासियों द्वारा भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा

