PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में जोधपुर रेलवे फाटक तीन सिंगल वाले पीर बाबा की दरगाह के पास शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आइ बजे अज्ञात कारणों से झाड़ियों में आग लग गई। जो रेलवे ट्रैक के नजदीक फैलने के कारण जोधपुर की ओर जा रही काचीगुड़ा एक्सप्रेस को एहतियातन रोकना पड़ा। घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर डीजल पायलट, रेलवे अधिकारी-कर्मचारी, आरपीएफ पुलिसकर्मी, रेल यातायात सहायक मंडल अभियंता सुरेश कुमार के निर्देशन में पीडब्ल्यूडी कर्मी गणपतलाल, दिनेश, देवेन्द्र मीणा, ठाकुरदास सैनी व उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद रेल यातायात को सुरक्षित रूप से बहाल कर काचीगुड़ा एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इस हादसे के चलते ट्रेन को करीब 15 मिनट रोकना पड़ा। समय रहते आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया।
मारवाड़ में पाली-सोजत से आती है दमकल
मारवाड़ जंक्शन के समाजसेवी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि आगजनी की घटना होने पर मारवाड़ जंक्शन में सोजत, पाली, जाडन, ईसाली से दमकल को बुलाना पड़ता है। कई मामलों में ऐसा हुआ है कि जब तक दमकल पहुंचती है काफी नुकसान हो चुका होता है। लंबे समय से मारवाड़ जंक्शन में दमकल उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे है लेकिन उसके बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ।

