PALI SIROHI ONLINE
फालना खुडाला वैष्णव छात्रावास मे726 वीं जगद गुरु श्री रामानंदाचार्य जी जयन्ती महोत्सव मनाया
नगराज वैष्णव
फालना खुडाला स्थित वैष्णव छात्रावास मे श्री जगदगुरु रामानंदाचार्य की 726 वी जयन्ती महोत्सव धुम धाम से मनाया गया ! रामावत वैष्णव समाज बंधु एक हि रंग के साफा बाँध कर वर धोडा निकाला गया वर घोडा छात्रावास से रवाना हुआ ! बैड बाजो पर झूम कर नाचे समाज बंधु व महिलाए , घोडा डांस , गेरिया डांस , गासो की घोडी डांस , विभिन्न जाकिया , खुडाल बस स्टैंड से स्वर्ण मंदिर हो कर छात्रा वास पहुँचा , भामाशाओ का साफा मा ला से स्वागत किया गया ! अगले वर्ष के सामारोह की बोलिया लगाई गई ! नाश्ता तथा भोजन प्रसादि आयोजन कि गई ! रामानंदाचार्य की आरती की गई ! कल सुन्दर कांड का पाठ आयोजित किया गया ! सैकड़ों की संख्या मे समाज बंधु पहुँचे ! हरीश वैष्णव , लादूदास , प्रकाश वैष्णव , सोहनदास,


