PALI SIROHI ONLINE
चामुण्डेरी गांव की पावन धन्य धरा पर माताजी के उपासक रसिया भुआ जी के सानिध्य में
श्री बायोसा माताजी वार्षिक मेला महोत्सव 20 जनवरी 2026 को आयोजित होगा
समाज सेवी हिम्मत सिंह राव ने बताया कि ध्वजा समारोह प्रातः 8.00 बजे ,महा आरती सुबह 9.00 बजे प्रसाद वितरण सुबह 11 बजे से, महिला संगीत दोपहर 12 बजे होगा।
गायक कलाकार-ललित वैष्णव एण्ड पार्टी धनापुरा भजन संध्या कार्यक्रम दिनांक 25.01.2026 माह सुदी 7

