PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड होते हुए गुजरात में गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ईको कार में गांजा रखकर गुजरात ले जाने की फिराक में थे। जिन्हें रीको पुलिस ने मावल चौकी पर पकड़ लिया। आरोपियों से 4 किलो गांजा बरामद किया गया है।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में मावल पुलिस चौकी पर आबू रोड से पालनपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान आबू रोड की तरफ से आ रही एक ईको कार को रोका गया। कार में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर घबराने लगे। पूछताछ करने पर उन्होंने कार में गांजा होने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहनवाज निवासी डेढा शेरी, मोरबी, गुजरात, इलायशा साहमदर उर्फ इरफान निवासी वीसीपुरा, मोरबी, गुजरात और अमन निवासी वावड़ी रोड, मोरबी, गुजरात के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कार में छिपाकर रखा गया करीब 4 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा सके और तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

