PALI SIROHI ONLINE
पाली-चित्तौड़गढ़ में बहुचर्चित व्यापारी रमेश ईनाणी हत्या मामले में पुलिस ने बाली निवासी संत भजनाराम महाराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ निवासी सोरभ इनाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि पिता रमेशचन्द्र ईनाणी 11 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर से दुकान के लिए स्कूटी से निकले। सीटी पेट्रोल पम्प के पास पहुंच कि पीछे से अज्ञात व्यक्ति जो बाइक पर सवार होकर आया व प्रार्थी के पिता को जान से मारने की नियत से -फायरिंग की। इससे उनके पिता के शरीर पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इलाज के लिए उदयपुर लेकर जाया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में पुलिस ने फायर आर्म्स से गोली मारकर हत्या के आरोप में आरोपी मनीष कुमार उर्फ कमल दूबे पुत्र हीरालाल दूबे को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में पुलिस ने 5 जनवरी को मनीष कुमार का पुनः पीसी रिमाण्ड लिया और साक्ष्यों के आधार पर भजनाराम गुरू पुत्र मोहनराम निवासी बाली को मनीष दुबे से रूबरू अनुसंधान करवाया। पुलिस ने पाया कि रमेश ईनाणी की हत्या के लिए रमताराम को शूटर मनीष दुबे भजनाराम द्वारा 2022 में उपलब्ध करवाया था। भजनाराम को 2022 से रमेश ईनाणी की हत्या करने तक प्लानिंग की जानकारी थी। रमेश ईनाणी की हत्या के दुष्प्रेरण व षडयंत्र में भजनाराम के शामिल होने पर उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया।


