PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में 11 मार्च को शीतला सप्तमी और 14 सितंबर गणेश चतुर्थी के मौके पर छुट्टी रहेगी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने कैलेन्डर वर्ष 2026 के लिए जिले में दो स्थानीय अवकाश की घोषणा की हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने बताया- यह आदेश राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन (ग्रुप-6) विभाग की विज्ञप्ति के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2026 (ग्रेगोरियन) एवं शक संवत 1947-1948 के दौरान जालोर जिले में दो अवसरों पर स्थानीय अवकाश रहेगा
11 मार्च 2026 को आयोजित शीतला सप्तमी मेला और 14 सितंबर 2026 को गणेश चतुर्थी को लेकर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने बताया कि घोषित स्थानीय अवकाश संबंधित तिथियों को जिले में लागू रहेंगे, जिससे आमजन एवं कर्मचारियों को स्थानीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता का अवसर मिलेगा।
