PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मध्य रात्रि को दूजाना में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग तीन ट्रैक्टरों की बैटरीया चोरी कर ले भागे,किसानो ने अलग-अलग रिपोर्ट करवाई दजॅ
तखतगढ 4 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के ग्राम पंचायत दुजाना में बीती रात्रि को अत्याचारों की गैंग ने गांव की अलग-अलग किसानो घरो के बाहर एव बाडे मे खडे तीन ट्रैक्टरो की बैटरीया चोरी कर ले भागने का मामला सामने आया है। तीनो किसानो ने सांडेराव थाने मे लिखित रिपोर्ट पेश कर बेटरिया चोरी के अलग-अलग मामले दजॅ करवाए है।
पुलिस को दी रिपोर्ट मे प्रार्थी शंकर लाल पुत्र भेराराम माली निवासी दुजाना ने बताया की मेरे ट्रैक्टर एवं टोली और कृषि यंत्र हमेशा की तरह पास में ही बारे में खड़े थे। जहां बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मेरे ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। इसी प्रकार मोहनलाल प्रजापत द्वारा रिपोर्ट में बताया कि मध्य रात्रि को अज्ञात चोर मेरे ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ले गए। और तीसरा धर्मार्थ पुत्र छोगाराम कुम्हार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुजाना ढाणी में मेरे घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से मध्य रात्रि को अज्ञात चोर ट्रैक्टर की बैटरी निकाल कर चोरी कर ले गए




