PALI SIROHI ONLINE
सोजत-अप्रैल में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रही मुमुक्षु दीक्षार्थी अंजू जैन का रविवार को सोजत शहर में वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस अवसर पर खोल भराई की रस्म होगी।
स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सोजत के अध्यक्ष ललित पगारिया एवं पदम धोका ने बताया कि रविवार सुबह वरघोड़ा दादावाड़ी से रवाना होगा, जो शहर के प्रमुख मागों से होते हुए कोट के मोहल्ले स्थित बड़े जैन स्थानक पहुंचेगा। श्रावक संघ के राजेश कोरीमुथा ने बताया कि बड़े जैन स्थानक में खोल भराई होगी। उल्लेखनीय है कि मुमुक्षु अंजू जैन आगामी दिनों में महा सती राजमती के सान्निध्य में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करेगी।

