PALI SIROHI ONLINE
सांचौर पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 31 दिसंबर की सांचौर कस्बे के हाड़ेचा क्षेत्र स्थित हनुमानजी मंदिर मार्केट में गजानंद इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ताले तोड़कर चोरी की थी। आरोपी दुकान से 14,300 रुपए नकद, एक कंप्यूटर सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए थे।
इस संबंध में हाड़ेचा निवासी दुकान मालिक पनादास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के बाद पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के ठंडी बेरी पीपली पोनी निवासी मुकेश (20), आशाराम (19) और उदयपुर के तेजा का वास निवासी मनरा (18), राजुराम (19) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से माल बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।

