PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव प्रयागराज जंक्शन से हटाकर सूबेदारगंज स्टेशन पर कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, काचीगुडा-भगत की कोठी-काचीगुडा ट्रेन को बडनगर स्टेशन पर नया ठहराव दिया गया है।
बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट का ठहराव अब सूबेदारगंज पर
माघ मेला अवधि में प्रयागराज जंक्शन पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों से रेलवे ने बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव में अस्थायी परिवर्तन किया है। अब इस ट्रेन का ठहराव प्रयागराज जंक्शन की जगह सूबेदारगंज स्टेशन पर होगा, ताकि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को जंक्शन पर नियंत्रित किया जा सके।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था माघ मेला अवधि तक लागू रहेगी। त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट 3 जनवरी, शनिवार से 14 फरवरी तक (कुल 13 ट्रिप) सूबेदारगंज स्टेशन पर शाम 4:15 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी।
डीआरएम के मुताबिक ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट 13 फरवरी तक (कुल 13 ट्रिप के लिए) सूबेदारगंज स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी और 6:55 बजे रवाना होगी। यह सुपरफास्ट रेलसेवा बाड़मेर से बुधवार और शनिवार, जबकि हावड़ा से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होती है, ऐसे में मेले के दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों को सूबेदारगंज से ही ट्रेन पकड़नी होगी।
काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन का बडनगर पर नया स्टॉपेज
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा रेलसेवा का बडनगर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया है। इस फैसले से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को नजदीकी स्टेशन पर चढ़ने और उतरने का अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) रेल 3 जनवरी से काचीगुडा से प्रस्थान करने के बाद बडनगर स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी और 6:07 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17606, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा रेलसेवा 3 जनवरी से भगत की कोठी से चलकर बडनगर स्टेशन पर 11:38 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
रेलवे का मानना है कि बडनगर पर नए ठहराव से मध्य मार्ग के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें दूर के बड़े स्टेशनों तक जाने की मजबूरी कम होगी। खास तौर पर सुबह और दोपहर के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को सीट उपलब्धता और समय प्रबंधन दोनों में राहत मिलने की उम्मीद है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
माघ मेले के दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्री टिकट बुक करते समय और यात्रा से ठीक पहले स्टेशन व टाइमिंग की अपडेटेड जानकारी अवश्य मिलान करें।
बडनगर स्टेशन से काचीगुडा-भगत की कोठी-काचीगुडा रूट पर सफर करने वाले यात्री नई टाइमिंग के अनुसार समय से पहले स्टेशन पहुंचे।
भीड़भाड़ और ब्लॉक की स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म में बदलाव या संभावित देरी के लिए स्टेशन अनाउंसमेंट और ऑनलाइन स्टेटस पर नजर रखें।

