PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही अवैध खनन के खिलाफ चल रहे सरकारी अभियानों के बीच पिंडवाड़ा तहसील के स्वरूपगंज क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है। एनएच-27 के समीप सरगामाता मंदिर के पीछे अवैध मिट्टी खनन का खुलासा हुआ है। खनिज विभाग ने एनएनबी पेपर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। खनिज विभाग की जांच में सामने आया कि कंपनी ने बिना वैध अनुमति के साधारण मिट्टी का खनन कर उसका उपयोग फैक्ट्री परिसर में किया।
विभागीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को तकनीकी कर्मचारी द्वारा ग्राम उड़वारिया, भीमाणा (तहसील पिंडवाड़ा) स्थित सरगामाता मंदिर के पीछे रेलवे लाइन के पास निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि पोकलेन से दो अलग-अलग स्थानों पर लंबे समय से खनन किया जा रहा था। पहले खनन पिट से 1419 मीट्रिक टन और दूसरे पिट से 604.8 मीट्रिक टन मिट्टी निकाली गई। इस प्रकार कुल 2023.8 मीट्रिक टन साधारण मिट्टी का अवैध खनन एवं निर्गमन पाया गया।
खनिज विभाग के अनुसार यह कृत्य माइंस एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट, 1957 की धारा 4 व 21 तथा राजस्थान माइनर मिनरल कंसेशन रूल्स, 2017 के नियम 54 व 60 का उल्लंघन है। कंपनी को 15 दिन में दस्तावेजों सहित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

