PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट गोल निम्बड़ा स्थित शनिधाम में दाती सेवा संस्थान के देखरेख में नशा मुक्ति को लेकर दाती मदन राजस्थानी के सानिध्य में बैठक हुई। बैठक में दाती महाराज ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। इसको समाज से समूल नष्ट करना होगा। समाज के उत्थान और नशा मुक्ति के लिए चलाई जा रही मुहिम को लेकर खुशी जताई। बैठक में जोधपुर संभाग के सभी जिले के समाज बंधु मौजूद रहे।
जरूरतमंद बेटियों का करवाएंगे विवाह
इस मुहिम के साथ ही बैठक में कई अहम निर्णय भी लिए गए। बैठक में नट, भाट और वादी समाज की 20 जरूरतमंद बेटियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का निर्णय लिया। इस सम्मेलन का पूरा खर्चा समाज ही वहन करेगा।
वहीं पाली, मारवाड़ जंक्शन समाज के भवन व छात्रावास का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। बैठक वादी युवा संगठन का भी गठन किया।
इस अवसर पर दाती महाराज ने कहा की भारत की संप्रभुता को बनाए रखने में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। अच्छे समाज के निर्माण के लिए नशा मुक्त समाज का होना आवश्यक हो गया हैं।

