PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सनातन धर्म महिला सेवा समिति शिवगंज सुमेरपुर ने नए साल की शुरुआत एक गरीब परिवार की बेटी पूजा को कन्यादान की सामग्री देकर की। यह सहायता समिति द्वारा डिग्गी नाडी, शिवगंज निवासी अशोक कुमार की पुत्री को दी गई।
समिति की सचिव हस्तु खंडेलवाल ने बताया कि अशोक कुमार एक दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके कारण वे मेहनत मजदूरी करने में असमर्थ हैं। उनकी बेटी पूजा स्वयं मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती है।
पूजा की शादी आगामी फरवरी माह में होने वाली है। उसके पिता ने कुछ दिनों पहले समिति की अध्यक्ष उषा अग्रवाल से संपर्क कर बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया था। इस पर अध्यक्ष उषा अग्रवाल और समिति की अन्य सदस्यों ने विवाह में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में, आज पूजा को कन्यादान में दी जाने वाली सामग्री में पंद्रह जोड़ी साड़ियां, दो वेश (पोशाक), रसोई के विभिन्न बर्तन, कंबल, बेडशीट, पिलो कवर, टॉवेल, सूटकेस, पर्स, मेकअप का सामान, चांदी की कान की बूटी, चांदी की गाय, दो जोड़ी बिछिया, नाक की सोने की लॉन्ग और 1100 रुपए नकद शामिल थे। ये सभी वस्तुएं पूजा को माला पहनाकर भेंट की गईं।
इस अवसर पर समिति सदस्य ललिता शर्मा, दीपिका अग्रवाल, पुष्पा सोनी, दमयंती दिवाकर, विजयलता और सुशीला माली मौजूद रहीं।

