PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा शहर के मुख्य बाजार में एक महिला कांस्टेबल ने दुकान से मिठाई लेने 15 मिनट बीच रास्ते कार खड़ी कर दी। मजदूरों को ले जा रहे निजी बस के चालक ने कुछ देर इंतजार के बाद हॉर्न दिया तो महिला कांस्टेबल नाराज हो गई। वह कार से उतरकर आई और उसे धमका दिया। यह तक बोल पड़ी कि सड़क तुम्हारे बाप की है। चालक ने आक्रोश में महिला कांस्टेबल को सुना दिया। घटनाक्रम का वीडियो वायरल है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल सुमन गरासिया सड़क के बीचों बीच कार रोक। उसी में बैठे-बैठे मिठाई मंगवा खरीददारी की। 15 मिनट गाड़ी खड़ी होने से जाम लग गया। वाहन चालक परेशान हो हॉर्न बजाने लगे। इस पर भी महिला कांस्टेबल ने गाड़ी नहीं हटाई। कार से उतर बस के करीब आई। रात में वन-वे कहते हुए दूसरे रास्ते से जाने का कह बहस की। एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने पिंडवाड़ा सीओ भंवरलाल चौधरी को जांच के लिए भेजा है।

