PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-नोकरा मामाजी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला संपन्न,2025 के अलविदा व 2026 के आगमन पर भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु।
एक शाम नोकरा मामाजी के नाम भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,भजनों पर देर रात तक झूमे श्रोता।
साण्डेराव- स्थानीय नगर के फोरलेन हाइवे से जुड़े घेवरियां नाड़ा स्थित नोकरा मामाजी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष पूजा अर्चना के बाद जैकारों के साथ मामा धणी की घोड़ियां स्थापित की गई वहीं भक्ति संध्या में देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नोकरा मामाजी मंदिर पर 31 दिसंबर को एक शाम मामाधणी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें ख्याति प्राप्त भजन कलाकारो ने गणपति वंदना के बाद एक से बढ़कर एक मामा धणी के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए,रात को बारह बजते ही रंग बिरंगी रोशनी से सजाएं पांडाल में आओ जी मामाजी पोमणा जी ओ,,,,,,आवणों पडेला मामा धणी,,, की प्रस्तुती पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हैप्पी न्यू ईयर करते हुए झूम उठें,मगर इस बार भगवान इंद्र देव भी विशेष मेहरबान हुए और अचानक ही तेज़ हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होकर मामाजी का अभिषेक करने लगे।
गुरुवार सुबह 9 बजे तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा जैकारे लगाते हुए गाजों बाजों के साथ मामा धणी की घोड़ियां स्थापित की गई।
भामाशाह परिवार का हुआ सम्मान:- दो दिवसीय वार्षिक मेले में इस बार एक ही लाभार्थी परिवार बगदाराम पुत्र सोना राम मेवाड़ा कुमावत परिवार की ओर सम्पूर्ण व्यवस्था की गई थी,जीनका उपस्थित मेला कमेटी के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
गुरूवार को आयोजित महा प्रसादी में कस्बे सहित आस पास गांवों से बडी संख्या मे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, मेला कमेटी भुराराम मालवीय,कपुराराम घांची, खिमाराम घांची,जगदीश कुमावत,नारायणलाल,हंसाराम, वागाराम, सहित सदस्यो ने सभी महिलाओं व पुरुषों को अलग अलग पंगत बैठाकर सभी को भोजनशाला प्रसादी करवाने की व्यवस्था संभाली।
इस दौरान मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आगे आए भामाशाह परिवार का फुलमालाओ व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

