PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 31 दिसम्बर की शाम को बाइक स्लिप होने से उस पर सवार दो दोस्त नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के जेतपुर देवली निवासी 45 साल के हुकमाराम पुत्र जोगाराम और 38 साल के बन्ने सिंह पुत्र तेजाराम बाइक से बुधवार शाम को जा रहे थे। इस दौरान जानूंदा के निकट उनकी बाइक स्लिप हो गई। हादसे में दोनों के सिर पर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें धनला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। ऐसे में देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन भी रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें संभाला। गनीमत रही कि हादसे में दोनों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई।

