PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अरावली की नई परिभाषा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर 20 नवंबर के खुद के आदेश व दिशा निर्देशों पर 30 दिसंबर को स्थगित कर उनकी क्रियान्विति पर 21 जनवरी तक रोक लगा दी। इसके बाद राजस्थान में अरावली में अवैध खनन को लेकर विभाग सख्त है। एक ही दिन में 14 प्रकरण दर्ज कर जेसीबी, डंपर सहित वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की। खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर से अवैध खनन मामलों की जिले में जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है।
सिरोही तहसील में अवैध खनन के एक प्रकरण में एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक टिपर जब्त किया। आबूरोड में दो ट्रेलर, पिंडवाड़ा क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा शिवगंज में दो प्रकरण दर्ज कर एक ट्रेलर एवं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज के अवैध निर्गमन के आरोप में जब्त किया। मामले में तहसीलदार जगदीश कुमार ने बताया कि अभियान के बुधवार को सिलदर के निकट मेशनरी स्टोन का परिवहन करते हुए एक मिनी डंपर जब्त किया गया। कार्रवाई में खनि कार्यदेशक सुमन कुमार सहित खनन, राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।

