PALI SIROHI ONLINE
बाली। सर्दी में मावट की बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन प्रभावित
बाली उपखंड सहित सेवाड़ी, बोया, लुणावा, बीजापुर सहित क्षेत्र में सर्दी के मौसम के बीच शाम को अचानक हुई मावट बूंदाबांदी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान आकाश में बादलों के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बूंदाबांदी के कारण ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई,
वहीं ठंडी हवाओं के साथ नमी होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ देखने को मिली। किसानों के लिए यह मावट आंशिक रूप से राहत भरी मानी जा रही है। गेहूं, चना और सरसों जैसी रबी फसलों को इससे फायदा मिलने की संभावना है, हालांकि बुंदा-बांदी अगर बारिश रूप लेती है तो नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।

