PALI SIROHI ONLINE
बाली। नए साल से एक दिन पहले चोरों का आतंक, बेड़ा में पांच जगहों पर ताले टूटे
नए साल के आगमन से ठीक एक दिन पहले बेड़ा कस्बे में मन्दिर सहित 5 जगह चोरी की।
सर्द रातों का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच स्थानों पर ताले तोड़कर हाथ साफ कर दिया,
चौहान राजपूत समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह चौहान ने बताया कि चोरों ने आशापुरा माताजी मंदिर को भी निशाना बनाया। मंदिर से चांदी का छत्र, मुकुट, कानों के कुंडल, नाक की नथ सहित अन्य धार्मिक आभूषण चुरा लिए गए।
इसके अलावा मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इसके अलावा कस्बे में एक ई-मित्र केंद्र सहित पांच घरों के ताले टूटने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल नुकसान का सही आंकलन नहीं हो पाया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
वहीं पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई

