PALI SIROHI ONLINE
पाली नोटिस प्राप्त मतदाता अब आसानी से करा सकेंगे सत्यापन, आठ स्थानो पर स्थापित किए सुनवाई केन्द्र ,15 तक चलेगा अभियान
पाली 31 दिसम्बर। निर्वाचन विभाग की ओर से पूर्व मे चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नो मेपिंग मतदाताओ को नोटिस मिलने के बाद उनका सत्यापन करवाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि जिन मतदाताओ ने अपने या अपने रिश्तेदार से संबधित विवरण नही भरा है उन्हे निवार्चक नामावली मे एक पंजीकृत निर्वाचक के रूप मे स्थापित करने के लिए निर्वाचन क्षैत्र मे कुल आठ सुनवाई केन्द्र स्थापित किए गए है जहा वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्वाचक नामावली मे अपना नाम रख सकेंगे।
यहा सुनवाई केन्द्र किए स्थापित – राणावत ने बताया कि मतदाताओ की सुविधा के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय पाली एवं रोहट, तहसील पाली एवं रोहट, नायब तहसीलदार पाली/ रोहट/जेतपुर एवं सीबीईओ कार्यालय पाली मे सुनवाई केन्द्र स्थापित किए गए है। जहा नोटिस प्राप्त मतदाता निर्वाचन विभाग की ओर से जारी सूचीबद्व दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्वाचक नामावली मे अपना नाम रख सकेंगे।
सुनवाई केन्द्र मे आमजन की समस्या निवारण के लिए नायब तहसीलदार पाली बाबूलाल चौहान, अर्जुन सिंह ,जयपाल सिंह चौहान, रमेश अणकिया, सुरेश व्यास, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार,राजेश कुमार सैन, हेमाराम, मांगीलाल, सम्पत, प्रियंका कात्याल, तरूण त्रिवेदी, बसंत,लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी, पारसराम, अनिता पारीक समेत निर्वाचन से जुडे कार्मिक लगे हुए हैं
