PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली। जिले के बाली उपखण्ड का नाना थाना क्षेत्र के लेपर्ड क्षेत्र में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम के चलते पाली जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू, बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा, सुमेरपूर डीएसपी जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीमें नव वर्ष की पार्टी के नाम पर अवैध गतिविधियां ना हो शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ होटलों रिसोर्ट में बगैर लाइसेंस खुले में शराब परोसने वालो के विरुद व शराब पीकर वाहन चलाने हुड़दंग व अशांति फैलाने वालों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो पर कानूनी कार्रवाई के साथ शांति पूर्वक व्यबस्थाओ को लेकर पुलिस मुस्तेदी से गस्त कर पुलिस टीमें तेज गति और अनजान वाहनों की तलाशी करती नजर आ रही है ।

नाना थाना क्षेत्र के आसपास के होटल रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लबों, फार्म हाउस और वाटिकाओं में पार्टियां होंगी। शहरवासियों के साथ देसी- विदेशी पर्यटक भी इनमें शामिल होंगे। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।

नाना पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए बेडा सेना क्षेत्र में चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा, नाना आमलिया पिंडवाड़ा नाना थाना सीमा क्षेत्र में ASI शिवलाल,हेड कास्टेबल राजेंद्र सिंह, कपिल शर्मा को मय जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे के प्रबंध किए गए हैं। साथ ही होटल रेस्टोरेंट रिसोर्ट प्रबन्धको को पार्किग व्यवस्था करने की हिदायत भी दी गई।

नए साल के जश्न के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए नाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। नाकाबंदी में करेंगे शराब पीने वालों की जांच

नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि पाली जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू , बाली ASP चेन सिंह महेचा, सुमेरपूर Dsp जितेंद्र सिंह के निर्देशन में 31 दिसंबर की रात पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहेगा। पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी होगी, जहां शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर नए साल पर ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए इस साल पुलिस ने होटलों और रेस्टोरेंट रिसोर्ट को साथ जोड़कर सुरक्षित माहौल का संदेश देने का प्रयास किया है।


पुलिस की अपीलः ड्रिंक एंड ड्राइव से दूर रहें
बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा ने नागरिकों से अपील की है कि नए साल का जश्न मनाएं लेकिन जिम्मेदारी के साथ। उन्होंने कहा कि पुलिस हर साल अपील करती है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, लेकिन कई लोग इसे हल्के में लेते हैं।
इसके चलते उनके साथ दुर्घटना या दुर्व्यवहार होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इसलिए इस बार पुलिस सतर्क है, और सभी जगहों पर निगरानी रखी जाएगी। हमारी लोगों से अपील भी है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं।
क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर देर रात तक नाकाबंदी। नशे में ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
31 दिसंबर की रात पुलिस की टीमें हर क्षेत्र में तैनात रहेंगी।




https://www.instagram.com/reel/DS5AyfvEyq0/?igsh=MTN5dXA4bHd1ZWdtMQ==

