PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी/खीमाराम मेवाडा
पाली जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार सघन अभियान के तहत हाल ही में की गई एक महत्वपूर्ण एनडीपीएस कार्यवाही पुलिस थाना सदर द्वारा की गई जिसमें यह तथ्य सामने आया कि गत् दिनों अवैध डोडापोस्त तस्कर को रोककर अवैध रूप से 02 लाख वसूलकर डोडा पोस्त तस्कर को छोड़ने के आरोपी पुलिस कार्मिकगण 1. सोहनलाल हैड कानि. 691 पुलिस थाना देसुरी, 2. बंशीलाल कानि. 470 पुलिस थाना देसुरी 3.रामकेश हैड़ कानि. 912 पुलिस थाना सादड़ी 4.नच्छूराम कानि. 152 पुलिस थाना सादडी हाल निलम्बित पुलिस लाईन पाली
जो कि अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित जांच करवाई की गई। जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों को पद से बर्खास्त (DISMISSED FROM SERVICE) करने जैसी कठोर कार्रवाई की गई है।
यह स्पष्ट रहें कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे यह आम नागरिक हो या वर्दीधारी कर्मी। पुलिस विभाग समाज में कानून का प्रहरी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या भ्रष्ट आचरण को किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा, उक्त कार्यवाही ना केवल नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त संदेश है, बल्कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं जनता के प्रति जवाबदेह पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाए रखना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढे

