PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड आधी रात को किया और परिजनों को सुबह घटना का पता लगा। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में लक्ष्मण (30) पिता शंकर खेर निवासी नयागुड़ा ने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया। मृतक के बेटे हरीश (13) ने कहा 3-4 दिन पहले कुछ युवक उनके पिता को कार में बैठकर जबरन ले गए थे। उन्होंने धमकाया था। पिता जब घर आए तो वे काफी परेशान नजर आ रहे थे।
थानाधिकारी देवीलाल ने बताया- प्रार्थी मोहनलाल गमेती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने भतीजे लक्ष्मण की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की। थानाधिकारी ने बताया- पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक की मौत के क्या कारण रहे। यह जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएगा। मृतक मजदूरी का काम करता था।पत्नी ने पहले बेहोशी में गिरने, बाद में फांसी की बात कही: चाचा मोहनलाल
मृतक लक्ष्मण के चाचा मोहनलाल ने बताया- उनके पास मृतक की पत्नी का फोन आया था कि उनके पति को अचानक चक्कर आने से वे जमीन पर गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। बाद में जब वे मौके पर पहुंचे तो पत्नी ने उन्हें बताया कि लक्ष्मण ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ऐसे मे मोहनलाल ने मृतक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है।
युवक का सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,बेटे ने कहा- कुछ लोगों ने दी थी धमकी
