PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाडा को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग को दिया समर्थन भारतीय सीमेंट मजदूर संघ ने रेलवे चेयरमैन के नाम उपखण्ड अधिकारी जांगिड़ सौंपा ज्ञापन
पिण्डवाडा
पिण्डवाडा विकास सेवा समिति ने पिण्डवाडा को रेलवे जंक्शन घोषित कराने की मांग को को दिया समर्थन संघ ने रेलवे चैयरमेन सतीश कुमार के नाम उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र जांगिड़ को सौंपा ज्ञापन
संघ के अध्यक्ष मनजीत ने ज्ञापन में बताया कि स्वरूपगंज से सिरोही-मारवाड़ बागरा के नए सर्वे को निरस्त कर
वर्ष 2016-17 में स्वीकृत पिण्डवाडा (सिरोही रोड) से मारवाड़ बागरा वाया सिरोही की सर्वे रिपोर्ट को यथावत लागू करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि पिण्डवाडा पहले से ही एनएसजी-5 श्रेणी का प्रमुख स्टेशन है, जहां 42 ट्रेनों का ठहराव है और सालाना 12 करोड़ रुपये से अधिक यात्री राजस्व प्राप्त होता है। साथ ही पिण्डवाडा मार्बल उद्योग, धार्मिक पर्यटन, सिरोही जिला मुख्यालय की पिण्डवाडा से दूरी मात्र 23 किलोमीटर है, जो स्वरूपगंज की तुलना में काफी कम है।
वहीं संघ के मनजीत सिंह ने कहा कि पिण्डवाडा नगर के आस-पास बड़ी-बड़ी औधोगिक प्लांट अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड,जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड,वोल्कम सीमेंट लिमिटेड है
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह सहित सदस्य उपस्थित थे
विकास कुमार
मो.9460625060
दैनिक खबर मारवाड़ पिण्डवाडा

