PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड,सिरोही-आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास सुबह 10:30 बजे की है। भुज से बरेली जा रही बरेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 143011) की चपेट में आने से मोर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मोर ट्रेन के इंजन में फंस गया था।
ट्रेन के आबू रोड पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोर के शव को इंजन से बाहर निकाला। राष्ट्रीय पक्षी के शव को सम्मानपूर्वक वन विभाग को सौंप दिया गया।
यह भी पढे

