PALI SIROHI ONLINE
आकोली में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भोजनशाला हॉल का शिलान्यास
आकोली (दलपतसिंह भायल)
समग्र शिक्षा योजना 2025–26 के अंतर्गत स्वीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, आकोली (ब्लॉक जालोर, विधानसभा आहोर, जिला जालोर) में भोजनशाला हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आहोर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आकोली के सरपंच श्री चोपा राम देवासी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अभिभावक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि भोजनशाला हॉल के निर्माण से आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा उनके समग्र विकास में सहूलियत होगी।
कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को अतिथियों के कर-कमलों द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढे

