PALI SIROHI ONLINE
पाली में चलती ट्रेन में गिरने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद वे गंभीर घायल हो गए थे। इसके 55 साल के छगनलाल को इलाज के लिए शहर के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
हादसा मंगलवार को जिले के रोहट-केरला स्टेशन के बीच हुआ। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
शेयर
पाली में बुधवार को पुलिस मृतक की बॉडी के पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई में जुटी।
बहन से मिलने जा रहे थे
जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 14707 हनुमानगढ़-दादर एक्सप्रेस से पाली जिले के रोहट-केरला रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से जोधपुर के इंद्रा कॉलोनी प्रताप नगर निवासी 55 साल के छगनलाल पुत्र धनराज गिर गए।
जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और बुधवार को मृत के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने में जुटी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक छगनलाल जोधपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम करते थे। वे अपनी बहन से मिलने के लिए पाली आ रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढे

