PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बीकानेर में सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा ने 12वीं की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रा के हाथ पर दो जगह गंभीर चोट आई है। घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। घायल छात्रा को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
घटना मंगलवार दोपहर एक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के बाहर की है। छुट्टी होने के बाद छात्राएं बाहर निकल रही थीं, तभी अचानक एक छात्रा ने चाकू निकालकर सीनियर छात्रा पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी
छात्राओं ने बताया कि 11वीं की एक छात्रा अपनी पानी की बोतल स्कूल के ऑफिस में भूल गई। वो वापस लेने गई तो 12वीं की छात्रा ने उसकी पानी की बोतल को लात मार दी।
इस पर दोनों छात्राओं में विवाद हो गया। छुट्टी होने के बाद छात्रा ने अपनी सीनियर पर चाकू से हमला कर दिया दिया।
डॉक्टर ने बताया कि एक घायल छात्रा को लोग हॉस्पिटल लेकर आए थे, उसके हाथ में दो जगह गंभीर चोट लगी थी। टांके लगाने पड़े, फिलहाल छात्रा की हालत स्थिर है।
खून से सनी यूनिफॉर्म, ग्रामीणों ने समझाइश की
जानकारी के अनुसार, जब घायल छात्रा को दूसरी छात्रा ने चाकू मारा तो स्कूल यूनिफॉर्म खून से सन गई। स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद छात्रा के परिजनों को सूचना दी और वे भी अस्पताल पहुंचे।
एक बार तो मामला गरमा गया, लेकिन ग्रामीणों ने बीच में समझाइश कर मामले को शांत कर दिया। इस मामले को लेकर संबंधित से स्कूल के प्रिंसिपल से शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट ली है।
यह भी पढे

