PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के थर्ड फेस औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। ट्रेलर में ग्रेनाइट स्लैब लोडिंग के दौरान अचानक भारी स्लैब टूटकर मजदूर भरताराम पर गिरा। दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जालोर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी भरताराम (25) पुत्र हिमताराम भील थर्ड फैस में पीयूष ग्रेनाइट फैक्ट्री में काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग के दौरान स्लैब टूटकर भरताराम पर गिरा। पास ही काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे निकाला और सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही भील समाज के नेता मनोहर राणा राजकीय अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
इसके परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान अस्पताल में करीब 2 घंटे तक अस्पताल में भील समाज की भीड लगी रही।
यह भी पढे

जालोर में मजदूर पर गिरी ग्रेनाइट स्लैब, मौके पर मौतः थर्ड फेस औद्योगिक क्षेत्र में लोडिंग के दौरान हादसा; पोस्टमॉर्टम कर शव सौंपा
