PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-डोडा पोस्त से भरी स्विफ्ट कार छोडकर फरार हुए आरोपी को नामजद कर किया गिरफ्तार।डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी शिवगंज के निकट सुपरविजन में कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम द्वारा दिनांक 04.12.2025 को मोरस टोल पर नाकाबंदी तोडकर डोडा पोस्त से भरी स्विफ्ट कार जीजे-08-डीजे 1277 को मौके पर छोडकर फरार हुए अज्ञात आरोपी को नामजद किया जाकर अभियुक्त तेजपाल सिंह पुत्र पहाड सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल पेशा खेती निवासी दातिया पु.था. सरवाना जिला जालोर को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण हालातः-दिनांक 04.12.2025 को मालेरा टोल पर स्विफ्ट कार नं.जीजे-08-डीजे-1277 द्वारा डीएसटी टीम की नाकाबंदी तोडने पर डीएसटी द्वारा पीछा करने पर आरोपी वाहन को सरहद घरट के पास हाईवे पर छोडकर मौके से फरार हो गया था। जिस पर डीएसटी टीम की सूचना पर ओमप्रकाश नि.पु. थानाप्रभारी पिण्डवाडा द्वारा स्विफ्ट कार की तलाशी में कार से 48.719 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर प्रकरण दर्ज जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम के हवाले किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-तेजपाल सिंह पुत्र पहाड सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल पेशा खेती निवासी दातिया पु.था. सरवाना जिला जालोर।
पुलिस टीमः-
- कैलाशदान निपु थानधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
- जितेन्द्रसिंह कानि न 395 पुलिस थाना पालडी एम।
- राजरतन कानि. नं. 896 पुलिस थाना पालडी एम।
4.. नरपत सिंह कानि. नं. 195 पुलिस थाना पालडी एम।

