PALI SIROHI ONLINE
बाली: कोठार के पास जवाई नदी में मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
पाली जिले के बाली उपखंड स्थित नाना थाना क्षेत्र के कोठार गांव के पास बहने वाली जवाई नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में शव होने की सूचना मिलते ही कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ओर पुलिस को सूचना दी।
नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि नदी के बहाव क्षेत्र में एक शव को तैरते की सूचना पर हेड कास्टेबल हिंर सिंह चौहान मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोर अर्जुन वाल्मीकि ओर कुंदन वाल्मीकि व पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला।
नाना थाना पुलिस हेड कास्टेबल हिंर सिंह चौहान ने बताया कि शव अर्ध नग्न अवस्था मे मिला कुछ दूरी पर नदी किनारे कपड़े और मोबाइल भी मिला मोबाइल की सहायता से पुलिस ने मृतक की पहचान मानाराम पुत्र हंसाराम गरासिया निवासी खाम बेकरिया उदयपुर के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चामुंडेरी मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि मर्तक रोजगार मजदूरी के लिए इस क्षेत्र में आया हुआ था और सभावना है कि नहाने के लिए कपड़े उतारे ओर पैर फिसलने से पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी उसके बाद परिजन भी रवाना हो गए शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद करवाया जाएगा

