PALI SIROHI ONLINE
बाली-अतिरिक्त आयुक्त ने किया सेवाड़ी ओर बीजापुर नर्सरी ओर गोचर निरीक्षण
राजस्थान सरकार के अतिरिक्त आयुक्त ई जी एस ओर ग्रामीण विकास जुगल किशोर मीणा ने मंगलवार को बाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सेवाड़ी ओर बीजापुर के नर्सरी ओर गोचर का निरीक्षण किया।
मीणा ने सेवाड़ी,बीजापुर नर्सरी गोचर चारागाह विकास कार्यों का निरीक्षण किया
ओर हिंगलाज माताजी गोचर सेवाड़ी में मनरेगा के तहत करीब 2100 पौधे लगे हुए है जो वर्तमान में वृक्षों का रूप ले रहे है इसकी सार संभाल ओर व्यवस्थित कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्मिकों को निर्देशित किया कि इन पौधों की देखभाल समय समय पर करते रहे ओर भविष्य में ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाने की बात कही।
मीणा ने पूरी गोचर में पैदल घूमकर हर पौधे को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने गांव को हरा भरा करने हेतु आमजन को भी जागरूक करे,आमजन इस हरियालो राजस्थान का हिस्सा बने।
इस दौरान सहायक अभियंता पंचायत समिति बाली राम किशोर सांखला, अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, जे टी ऐ महेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी बीजापुर विकास दवे, भरत ओझा सेवाड़ी, भंवरलाल, रतनदास सहित कार्मिक मौजूद रहे।


