PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव-कोसेलाव सड़क मार्ग पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार 3 युवा गंभीर रूप से घायल
साण्डेराव- साण्डेराव कोसेलाव सड़क मार्ग मंगलवार दोपहर एक बजे करीब कोसेलाव की और से आ रही निजी बस बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए।
दुर्घटना में बाइक सवार चैनाराम देवासी, गणेश राम देवासी व अर्जुन देवासी सभी कोसेलाव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायलो कों सुमेरपुर संजीवनी अस्पताल सुमेरपुर में इलाज के लिए लाया गया। घटना की सुचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल कपुराराम मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचकर स्थिति से अवगत होकर सुमेरपुर अस्पताल में पहुंचे हैं।

