PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे घटना में उपयोग ली गई कार सहित चोरी का सामान बरामद किया है। थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि आरोपी शंकर पिता कालुजी मीणा और हेमराज पिता धुलाजी मीणा निवास बनोड़ा सलूंबर को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी जेईएन शारिक आजन पिता फखर आजम ने 20 दिसंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उनके अधीन आने वाली ग्राम पंचायत गावडापाल से आधी रात को एक सिंगल केस ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसके अंदर से मैटेरियल को खुद-बुर्द कर बिखेर दिया। उसके अंदर से कॉपर चोरी कर ले गए।
पुलिस ने विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। टीम को दो संदिग्धों के बारे में सूचना लगी। जिनसे सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिसमें और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है।

