PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक क्लिनिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हाथीपोल पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जहां क्लिनिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संचालित हो रहा था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच टीम भेजी गई। शहर प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कैलाश शर्मा, भूपालपुरा चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंकुर शर्मा और पब्लिक हेल्थ मेनेजर भूपेश रावल ने भट्ट जी की बाड़ी स्थित ‘द बाउंस हेयर एंड स्किन क्लिनिक’ पर छापा मारा।
जांच के दौरान क्लिनिक में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। क्लिनिक का स्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाणपत्र गायब था, और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी कोई सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। मौके पर सिर्फ एक फार्मासिस्ट का लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर दवाइयां खरीदी जा रही थीं।
क्लिनिक में दवाइयां पाए जाने पर सीएमएचओ ने तुरंत जिला औषधि नियंत्रण विभाग की नेहा बंसल और कुलदीप यादव को बुलाया। जांच में पता चला कि क्लिनिक का मालिक मनोज तिवारी है, जो मूल रूप से पाली का निवासी है।
डॉ. आदित्य ने कहा कि संचालक के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभाग ने हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दी है। यह कार्रवाई आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

