PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को एक खंडहर में फंदे पर युवक की बॉडी लटकी हुई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
TP नगर थाने के ASI राजेंद्र सिंह ने बताया कि 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट के खंडहर पड़ी होटल में सोमवार को फंदे पर बॉडी लटकी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और बॉडी को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाई।
मृतक की शिनाख्त जैसलमेर जिला हाल पाली के पठान कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय सद्दाम पुत्र फारुख के रूप में हुई। मृतक मजदूरी का काम करता है।
घटना को लेकर मृतक के मौसी के लड़के जमील अहमद ने हत्या की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि सद्दाम की बॉडी लटकी हुई थी। उसके घुटने जमीन से टच हो रहे था। जिससे ऐसा लग रहा था। जैसे उसे लटकाया गया हो।


