PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भामाशाह के नाम पर जारी डाक टिकट की एलबम प्रति मंत्री को सौंपी
तखतगढ 21 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बसंत के मूल निवासी भामाशाह और आद मुंबई के संस्थापक पुरुषोत्तमदास पुरोहित के नाम पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी कि डाक टिकट की विशेष एलबम प्रति भामाशाह के बेटे घनश्याम पुरोहित और जगदीश पुरोहित ने सां डाक बंगला में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमाव टिकट की विशेष एलबम प्रति भेंट की। इस मौके पर दिलीप राजपुरोहित, पूनम सिंह परमार, शंकन राजपुरोहित, काकु, मुकेश, चनोद उपस्थित रहे।

