PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, किशोरीसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबूरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नकबजनी में वांछित 02 अभियुक्त शंकर व दिनेश को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 12.12.2025 को प्रार्थी रमजान अली पुत्र मोहम्मद पीरू निवासी घोसी मोहल्ला, आबूरोड जिला सिरोही का निवेदन है कि मेरे ऑफिस मानपूर में निर्माणाधीन काम चल रहा है, जिसमे लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग पुरी हो चुकी थी। दिनांक 06.12.2025 को रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा मेरे ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर ऑफिस में लगी हुई लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग चुराकर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 332/12.12.2025 मामला धारा 331(3), 305 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में पूर्व में दो विधि से संघर्षरत किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया जाकर 4.3 किलोग्राम ताबा बरामद किया जा चुका है व विधि से संघर्षरत किशोरों को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। आज दिनांक 22.12.2025 को वांछित मुल्जिमान शंकर व दिनेश जो वक्त घटना से फरार चल रहा थे को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसघान घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी केमरों पर तकनीकी
साक्ष्य के आधार एवं मुखबिर की सुचनानुसार गठित टीम द्वारा कठीन मेहनत लगन व तकनिकी आधार पर आसुचना सकलित कर घटना में करने वाले मुल्जिमो को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के दिनांक 06.12.2025 को रात्री मे रमजान अली के मानपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से ताला तोडकर ऑफीस में लगी हुई लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग चुराकर ले जाना बताया जिस पर अभियुक्त शंकर व दिनेश से ताबे का गला हुआ कॉपर 4.5 किलोग्राम बरामद किया गया तथा व अभियुक्त शंकर व दिनेश को पेश न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
1 शंकर पुत्र निम्बाराम मुंगीया उम्र 21 वर्ष निवासी मानपुर आबूरोड पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 दिनेश कुमार पुत्र शंकर लाल लौहार उम्र 37 साल निवासी एसजी रोड मानपुर आबूरोड पुलिस थाना आबूरोड शहर।
पुलिस टीमः-
1 जगमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 सुभाष कानि. 507 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
3 ओमप्रकाश कानि. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर।

