PALI SIROHI ONLINE
रामा । गोविंदला गांव में जैन मंदिर के पीछे शनिवार को एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतका की पहचान गोविंदला निवासी सीता देवी (40) मेघवाल के रूप में हुई। सीता देवी शुक्रवार को देर रात से अपने घर से लापता थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। वहीं शनिवार को जैन मंदिर के पीछे भेड़ बकरी चराने गए पशुपालक को पेड़ पर फंदे से लटकता महिला का शव दिखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव नीचे उतारकर परिजनों को सूचित किया।


