PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने रविवार को शिवगंज नगर पालिका सभागार में एक समीक्षा बैठक ली। यह बैठक पाली, जालोर और सिरोही जिलों से संबंधित विद्यालयों, छात्रावासों और बालिका आवासीय आश्रमों के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के आदेश भी जारी किए।
सुमेरपुर जनजाति आवासीय स्कूल के प्रिंसिपल गजेंद्र बेनदा ने कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाना, प्रधानाचार्य को प्रवेश की पुष्टि करने का अधिकार देना, सभी रिक्त पदों को विद्या सबलन गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से भरना और विद्यार्थियों के शीतकालीन दौरे को सुचारू रूप से आयोजित करना शामिल था।
इस अवसर पर जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त अश्विन के पवार, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जोधपुर के सांख्यिकी अधिकारी सुरेश दान चारण और आबू रोड से मनोहर सिंह चारण भी उपस्थित रहे। बेड़ा जनजातीय आवासीय आश्रम की छात्रावास अधीक्षिका कुसुम वैष्णव ने रसोई और संविदा कर्मियों को लंबे समय से भुगतान न होने की समस्या उठाई।
राजकीय जनजाति आवासीय स्कूल के छात्रावास अधीक्षक खीम सिंह मीणा ने अपने स्कूल के छात्रों और निर्माणाधीन नई इमारत के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला भाजपा प्रवक्ता दिनेश मीणा, आयुष नर्सिंग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल और अन्य आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक भी मौजूद थे।
आहोर बालिका आश्रम स्कूल की छात्रावास अधीक्षिका ने आश्रम की छोटी दीवार के कारण बालिकाओं के भाग जाने और रात में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की समस्या से अवगत कराया।
