PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को डाक से किसी ने आधा किलो रेवड़िया (मिठाई) और एक धमकी भरा पैम्पलेट मिला। जिस पर लिखा- धैर्य को कमजोरी समझना भूल है! ब्याज सहित वापस।
इस पर उन्होंने पाली के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वे पाली शहर के व्यास कॉलोनी में रहते है। 19 दिसम्बर को उन्हें घर पर एक डाक आती है। खोलने पर उसमें करीब आधा किलो रेवड़िया और धैर्य को कमजोरी समझना भूल है! ब्याज सहित वापस। मैसेज लिखा पैम्पलेट मिला
रिपोर्ट में बताया कि वे दो बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। 12 दिसम्बर को उन्होंने बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ा था। आशंका है कि बार एसोसिएशन पाली के किसी वकील द्वारा उनसे रंजिश रखते हुए और बार एसोसिएशन में उनकी छवि खराब करने की इच्छा रखते हुए यह इस तरह का धमकी भरा मैसेज लिखा गिफ्ट घर पर भेजा है। उन्होंने मामला दर्जकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
