PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपी महिला लीला देवी पत्नी राहुल निवासी बडला खेरवाड़ा हाल कानुवाड़ा ऋषभदेव, गंगा पत्नी भंवर निवासी नाहर मगरा डबोक हाल बड़ा खेरवाड़ा, सुनिल पिता कांतीलाल निवासी ऋषभदेव और जीगर पिता अमरा निवासी बडला को गिरफ्तार किया है।
फैक्ट्री में की थी चोरी
थानाधिकारी ने बताया कि गत 16 दिसंबर को अविनाश पिता रोशन भाणावत निवासी ऋषभदेव ने थाने में रिपोर्ट दी थी।
इसमें बताया कि नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास उसकी अशोक भाणावत मार्बल्स प्राईवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री है। जहां 12 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर घुसे थे।
हजारों का सामान ले गए चुराकर
फैक्ट्री में रखे कॉपर की केबल, भारी लोहे के सामान, घन मेटल का सामान और इनवर्टर आदि चोरी कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डीएसपी राजीव राहर के निर्देशन में टीम गठित की गई और आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लया। इनसे चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
