PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आपसी सहमति से लोक अदालत में मामलों का निपटारा किया गया,पांच साल पुराना पारिवारिक विवाद का आपसी सहमति से राजीनामा हुआ
तखतगढ 21 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान में सिविल न्यायालय आहोर में रविवार को वर्ष की अन्तिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया इस दौरान न्यायाधीश सुधीर चौहान ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार आहोर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश सुधीर चौहान, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान,बार अध्यक्ष भरत कुमार राजपुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक दशरथ सिंह की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया है जिसमें सर्वप्रथम न्याय की देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व बार अध्यक्ष भरत कुमार राजपुरोहित द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंच न्यायाधीश सुधीर चौहान व उपखंड अधिकारी रोहित चौहान व सदस्य गजेन्द्र सिंह व संजय खान का गठन किया गया बेंच द्वारा पक्षकारों में आपसी सहमति द्वारा पांच साल पुराना पारिवारिक मामलों का आपसी सहमति से राजीनामा अन्तिम रूप से निपटारा किया गया
जिसमें सिविल न्यायालय व राजस्व न्यायालय के मामलों का बेंच द्वारा सिविल न्यायालय व राजस्व न्यायालय के 180 मामलों का समझोते करवाकर पक्षकारों को राहत प्रदान की गई वहीं स्थाई लोक अदालत के सदस्यो द्वारा आमजन को जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के समाधान बताएं स्थाई लोक अदालत में निपटाए जाने वाले मामलों की जानकारी दी गई व आवेदन तैयार किए गए वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र देवाराम द्वारा हेल्प डेस्क पर आमजन को अपनी सेवाएं देते हुए लोक अदालत व विधिक सेवा की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं एडवोकेट भलाराम देवासी व खीमाराम के द्वारा शिविर में निशुल्क सेवा दी गई व पक्षकारों की राहत प्रदान की गई
इस दौरान एडवोकेट मांगीलाल चौधरी,विक्रम सिंह राजपुरोहित, पोमाराम, लाखाराम देवासी,न्यायालय रिडर फुटरमल, लिपिक प्रतापाराम,सुनिल गौरा, रणदीप सिंह देवड़ा,सतीश विश्नोई, रामलाल भोलाराम,श्रवण कुमार, सहित पक्षकार मौजूद रहे
