PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में आग लगने से 7 दिन की नवजात जिंदा जल गई। वहीं उसकी मां भी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।यह हादसा घर में तेज सर्दी से राहत पाने के लिए जलाए गए अलाव से हुआ।
अचानक बिस्तर और कपड़ों में लगी आग
दरअसल पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाना इलाके में रोहिड़ा जोड़ फली में अलाव से आग लगने के कारण 7 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई।
यहां लासाराम की पत्नी धनी बाई की डिलीवरी को मात्र 7 दिन हुए थे। वह अपने घर में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रही थीं। अचानक उनके पहने हुए कपड़ों और खाट पर बिछे बिस्तर में आग लग गई।
चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजन
जब तक धनी बाई खुद को संभाल पातीं, तब तक पूरा बिस्तर और उनकी 7 दिन की मासूम बच्ची आग की लपटों में घिर चुके थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।
मां और बेटी दोनों को इलाज के लिए रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां परिजन उसे लेकर रवाना हो गए। उदयपुर में महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

